02-07-2013
केंद्रीय विद्यालय तृश्शूर
राजभाषा कार्यान्वयन समिति
कार्यवृत्त
राजभाषा
कार्यान्वयन समिति की बैठक दिनांक 02 जुलाई,2013 को अपराह्न 2.45
बजे प्राचार्य कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में
निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार विमर्श हुआ-
पूर्व बैठक की अनुवर्त्ती कार्यवाही :पूर्व बैठक की
अनुवर्त्ती कार्य का
अवलोकन करते हुए अध्यक्ष ने आश्वास व्यक्त किया कि पिछली
बैठक में चर्चित सभी बिन्दुओं का सही
अनुपालन हो रहा है।
राजभाषा निरीक्षण:राजभाषा विभाग के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रीय कार्यान्वयन
कार्यालय के निदेशक श्री पी विजयकुमार द्वारा 23 मई,
2913 को हमारे विद्यालय में निरीक्षण किए गए निरीक्षण के बारे में अध्यक्ष ने समिति को अवगत कराया।
अध्यक्ष ने कहा कि श्री विजयकुमारजी ने हमारे विद्यालय की राजभाषा कार्यान्वयन की
प्रगति की सराहना की है और उन्होंने आगे भी यही स्थिति जारी रखने को कहा।
तिमाही रिपोर्ट: समिति ने 2013 अप्रैल-जून तिमाही
की प्रगति रिपोर्ट तैयार करके भेजने का दायितत्व श्रीमती टी वी सीना , श्रीमती सुनिता और सुश्री अश्वती को सौंपा ।
अध्यक्ष ने ज़ोर देकर कहा कि तिमाही रिपोर्ट तैयार करते समय अत्यंत सावधानी बरतनी
चाहिए। समिति ने राजभाषा विभाग द्वारा प्राप्त आदेशों का अनुपालन करने हेतु तिमाही रिपोर्ट ऑनलाइन द्वारा भेजने केलिए आवश्यक कदम उठाने का दायितत्व
श्री के एम उन्निकृष्णन को सौंपा।
राजभाषा विभाग के वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य: समिति ने यह भी
निर्णय लिया कि राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2013-14 के लिए जारी वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का सतत
प्रयास किया जाएगा।
धारा 3/3 के अनुपालन संबंधी: समिति ने यह भी निरीक्षण किया कि के वी तृश्शूर में राजभाषा से संबन्धित धारा 3/3 का सख्त अनुपालन हो रहा है।
हिन्दी पत्राचार:समिति ने कार्यालय
में हिन्दी पत्राचार संबंधी प्रगति का अवलोकन करते हुए संतोष व्यक्त किया कि इस कार्यालय
में राजभाषा विभाग के वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य को पाने का सतत
प्रयास किया जा रहा है।
कंप्यूटरों को द्विभाषी बनाने संबंधी: अध्यक्ष ने सभी
सदस्यों से आग्रह किया कि के वि
सं एरणाकुलम संभाग से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु सभी कंपप्यूटरों में यूनिकोड सॉफ्टवेयर इंसटाल
करने केलिए सभी मिलकर प्रयत्न करें। द्विभाषी बनाने का कार्य जल्द ही पूरा
होना चाहिए ताकि हिन्दी के कार्य में एकरूपता रहे। अध्यक्ष ने कंप्यूटर शिक्षक
को यह आदेश दिया कि विद्यालय के लिए कंप्यूटर खरीदते समय यह तय करे
कि उसमें यूनिकोड की सुविधाएं उपलब्ध हों।
संयोजक
प्राचार्य
सदस्य:
श्रीमती टी वी सीना श्रीमती प्रीता नायर
श्रीमती उमा माहेश्वरी श्रीमती डोली देवस्सी
श्रीमती प्रेमा श्रीमती जेनस जेकब
श्रीमती लीमा श्रीमती लिस्सी
टोमी
श्रीमती जयश्रीकुट्टी
श्रीमती शीबा
श्री बेबी जोण श्रीमती सुनीता
सुश्री अश्वती श्रीमती जेरी