Pages

Monday, July 30, 2012

हिन्दी विषय समिति - कार्यवृत्त

हिन्दी विषय समिति
कार्यवृत्त
हिन्दी विषय समिति की बैठक 30-07-2012 को अपराह्न 2.45 बजे बारहवीं ई  कक्षा  में संपन्न हुई। बैठक में हिन्दी और संस्कृत के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संयोजक श्री के एम उण्णिकृष्णन ने की।  बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार-विमर्श हुआ।
पूर्व बैठक की अनुवर्ती कार्य : अध्यक्ष ने पूर्व बैठक की अनुवर्ती कार्य पर चर्चा करते हुए इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि पिछली बैठक में चर्चित सभी बिन्दुओं का सही अनुपालन हो रहा है।
पाठ्यक्रम की आपूर्त्ती:
क्रम संख्या
नाम
कक्षा
पाठ्यक्रम विवरण
पूर्ण/अपूर्ण
हस्ताक्षर

1
पी जी टी हिन्दी
ग्यारहवीं
नमक का दारोगा, मिया नसीरुद्दीन, कबीर
पूर्ण

आठवीं
दीवानों की हस्ती, चिट्टियों की अनूठी दुनिया, भगवान के डाकिए
पूर्ण

2

श्रीमती टी पी जानकी
नवीं
वाख, सवैया, सज्ञा, सर्वनाम
पूर्ण

सातवीं
कठपुतली,मिठाईवाला, बालमहाभारत 
पूर्ण
छठी
नादान दोस्त, चाँद से थोड़ी सी गप्पें अक्षरों का महत्त्व, बालरामकथा  
पूर्ण

3

श्रीमती टी वी सीना






दसवीं
बालगोबिन भगत , कवित्त/सवैया, क्रियाविशेषण, पत्र लेखन
पूर्ण
सातवीं
कठपुतली,मिठाईवाला, बालमहाभारत 
पूर्ण
छठी
नादान दोस्त, चाँद से थोड़ी सी गप्पें अक्षरों का महत्त्व,  बालरामकथा
पूर्ण

श्री के एम उण्णिकृष्णन
दसवीं
बालगोबिन भगत , कवित्त/सवैया, क्रियाविशेषण, पत्र लेखन
पूर्ण


बारहवीं
कविता के बहाने, बात सीधी थी पर
कैमरे में बंद अपाहिज
पूर्ण
नवीं   
वाख, सवैया, सज्ञा, सर्वनाम
पूर्ण


5


ड़ा ए जी मनिकंठन 
दसवीं
नास्ति त्यागसमम् सूखाम्, तवयत अनीयर मतुप इन ठक  
पूर्ण

नवीं
स्वस्थ वृत्तम, अजंत्शब्द रूपाणि, लट्, लृट्, लङ 
पूर्ण
आठवींM
सदैव पुरतो निधेहि चरणम, लकारः धरमे धमनम .............  
पूर्ण
सातवीं
हास्य बालकवि सम्मेलनम,पंडिता रमाबाई
पूर्ण
छठी
चतुर्थ:  पाठ: वृक्षः,
पूर्ण





6





श्रीमती वी के रेणुका
दसवीं
नास्ति त्यागसमम् सूखाम्, तवयत अनीयर मतुप इन ठक  

पूर्ण

नवीं
स्वस्थ वृत्तम, अजंत्शब्द रूपाणि, लट्, लृट्, लङ

पूर्ण
आठवीं
सदैव पुरतो निधेहि चरणम, लकारः
पूर्ण
सातवीं
हास्य बालकवि सम्मेलनम
पूर्ण
छठी
वृक्षः, समुद्रततः
पूर्ण


7


टी जी टी हिन्दी
छठी
नादान दोस्त, चाँद से थोड़ी सी गप्पें अक्षरों का महत्त्व, बालरामकथा
पूर्ण

सातवीं
कठपुतली,मिठाईवाला, बालमहाभारत 
पूर्ण
आठवींM
दीवानों की हस्ती, चिट्टियों की अनूठी दुनिया, भगवान के डाकिए
पूर्ण

एफ ए-1 व एफ ए-2 कार्य का अवलोकन : अध्यक्ष ने एफ 1 व एफ ए-2 की चर्चा शुरू करते हुए कहा कि सभी शिक्षक केंद्रीय विद्यालय संगठन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए एफ ए 1 व एफ ए 2 का कार्य यथाविधि जारी रखना चाहिए।
एफ ए 1 – उत्तर पुस्तिकाओं की जांच : अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच यथासमय पूरा करके छात्रों को उनके प्रदर्शन के बारे में अवगत कराना चाहिए।
मंदग्राह्य छात्रों केलिए उपचारात्मक कार्य : अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों से अनुरोकिया कि वे अपनी अपनी कक्षाओं में मंदग्राह्य छात्रों पर विशेष ध्यान देते हुए उनकेलिए आवश्यक उपचारात्मक कार्य भी किया जाना चाहिए, जिसे अपनी शिक्षक दैनंदिनी में अंकित भी करना चाहिए।

संयोजक                                    प्राचार्य

 सदस्य :


  1. श्रीमती टी पी जानकी              
  2. श्रीमती टी वी सीना                
  3. श्रीमती वी के रेणुका                                      
  4. डॉ ए जी मणिकंठन
  5. श्रीमती षैबी
  6. टी जी टी हिन्दी


No comments:

Post a Comment